About us :-
BABA MATHS के बारे में
नमस्कार दोस्तो ,
BABA MATHS पर आपका स्वागत है – अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है , खास तौर पर एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MP POLICE , SSC ,MP SI , FOREST, SI, IB, BANK, सिविल सर्विस की तो आप सही जगह पर है ! यहां पर आपको मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र से संबधित जानकारी एवं सामान्य गणित की सभी जानकारियां और उनको याद करने की बेहतरीन ट्रिक & नोट्स उपलब्ध कराईं जाती है ! ताकि आपको सामान्य ज्ञान को याद करने में कोई परेशानी का सामना न करना पडे ! इसके अलावा सामान्य गणित से संबंधित विभिन्न पुस्तकें जो आपको तैयारी में सहायता हेतु आवश्यक है उन्हें भी उपलब्ध कराया जायेगा !
यहां आप पाऐंगे सभी ncert किताबो का सम्पूर्ण हल & प्रतियोगी परीक्षाओं के अध्ययन के लिए उपयोगी और मददगार सामान्य गणित (PRSN TRICKY MATHEMATICS), GK Trick, GK Tips, MPPSC, MP POLICE MP FOREST , SSC , MP DI , IB ,BANKING UPSC/IAS, Motivational Posts, परीक्षा की रणनीति (Exam Strategy), और भी उपयोगी साम्रगी जो जीवन में लक्ष्यों की प्राप्त कर सके ...
मेरे बारे में
मैं आपना छोटा सा साधारण परिचय दे देता हूँ
आपसे अपना परिचय करा देता हूँ: मेरा नाम पेरसिह नगपुरे है और मैं Civil Services & UPSC की तैयारी कर रहा हूँ और तैयारी कर करवाता भी हूँ !
मैने अभी तक 17 govt. Exam को crack किया हूँ जैसे आपने contact us मै देख चुके होगे ...
और मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के चौरई शहर मे रहता हूँ ... ॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉमैं इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशील किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !!
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है ! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!
मैने ये website बनाया क्योहूँ
यह website MATHS BABA विशेष रूप से हिंदी माध्यम में सिविल सेवा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए तैयार की गयी है|दरअसल सिविल सेवा की तैयारी करने वाले हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थियों की तुलना में पर्याप्त सामग्री उपलब्ध नही हो पाती है|जिससे हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी कड़ी मेहनत के बाद भी सफल नहीं हो पाते|इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए इस वेबसाइट का निर्माण किया गया है|ताकि हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी इस समस्या से निजात पा सके|मैं उम्मीद करता हूँ की यह साईट सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए रामबाण साबित होगी|
Comments
Post a Comment