लाभ तथा हानि
सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
PREPARED BY :- PERSING NAGPURE
TYPE -I
(1) एक पुस्तक का क्रय मूल्य ₹110 तथा विक्रय मूल्य ₹ 123.20 है इसे बेचने पर पुस्तक विक्रेता को कितने प्रतिशत लाभ होगा ?
(2) एक साईकिल को ₹ 1960 में बेचे जाने पर कितने प्रतिशत हानि होगी ?
(3) आदित्य ने एक गाय ₹ 8580 में बेचकर 4% लाभ कमाया . उसने यह गाय कितने रूपये में खरीदी ?
(4) एक कुर्सी को ₹ 873 में बेचने से विक्रेता को 10% हानि होती है . कुर्सी का क्रय-मूल्य कितना है ?
(5) मीनल ने एक कार ₹ 250000 में खरीदी तथा ₹ 348000 में बेच दी . उसे कार पर कितने प्रतिशत का लाभ हुआ ?
(6) किसी वस्तु को 100₹ में बेचने से एक व्यक्ति को 20₹ लाभ होता है .तो उसका लाभ प्रतिशत कितना है ?
(a) 20% (b) 25% (c) 22.5% (d) इनमें से कोई नहीं
(7) एक सोफे को ₹ 19800 ₹ में बेचने से 10% लाभ होता है इसका क्रय मूल्य कितना है ?
(a) ₹ 17820 (b)₹ 21780 (c) ₹18000 (d) इनमें से कोई नहीं
(8) किसी वस्तु को 69.60 में बेचने पर 25% हानि होती है . इस वस्तु का क्रय मूल्य कितना है ?
(a) ₹ 92.80 (b) ₹ 52.20 (c) ₹86 (d) ₹ 86.40
(9) एक वस्तु ₹ 6110 में बेचकर मारिया ने 30% लार्भाजन किया | इस वस्तु की लागत कीमत क्या थी ?
(a) 5725 रू. (b) 4080रू. (c) 4700रू. (d) 4400रू.
(10) एक वस्तु ₹ 9549 में बेचनें पर नीरज को 55% की हानि हुई | इस वस्तु की लागत कीमत क्या है ?
(a) 27700 (b) 25600 (c) 21220 (d) 29000
(11) अमित एक छाता 15% नुकसान करके 680₹ में बेचता है ,तो छाते की लागत कीमत क्या होगी ?
(a) ₹ 782 (b) ₹ 800 (c) ₹ 578 (d) इनमें से कोई नहीं
(12) एक दुकानदार ने 24 ,थैले ₹ 240 रू में खरीदे | यदि वह प्रत्येक थैला ₹ 15 में बेचे तो उसे कितना लाभ होगा
(a)120 ₹ (b) ₹ 100 (c) ₹ 180 (d) ₹ 140
(9) एक वस्तु ₹ 6110 में बेचकर मारिया ने 30% लार्भाजन किया | इस वस्तु की लागत कीमत क्या थी ?
(a) 5725 रू. (b) 4080रू. (c) 4700रू. (d) 4400रू.
(10) एक वस्तु ₹ 9549 में बेचनें पर नीरज को 55% की हानि हुई | इस वस्तु की लागत कीमत क्या है ?
(a) 27700 (b) 25600 (c) 21220 (d) 29000
(11) अमित एक छाता 15% नुकसान करके 680₹ में बेचता है ,तो छाते की लागत कीमत क्या होगी ?
(a) ₹ 782 (b) ₹ 800 (c) ₹ 578 (d) इनमें से कोई नहीं
(12) एक दुकानदार ने 24 ,थैले ₹ 240 रू में खरीदे | यदि वह प्रत्येक थैला ₹ 15 में बेचे तो उसे कितना लाभ होगा
(a)120 ₹ (b) ₹ 100 (c) ₹ 180 (d) ₹ 140
(13) एक TV सेट 16,756 ₹ में बेचने पर 18% लाभार्जन होता है | एक TV सेट की लागत की कीमत क्या है ?
(a) 14200₹ (b) 14,400 (c)15200 (d) 14800₹
(14) एक दुकानदार महिला ने रू 1100 की कीमत वाले फूलदान का जोड़ा 19% की हानि पर बेचा | उसने फूलदान किस कीमत पर बेचा ?
(a) 893 रू . (b) 891रू. (c) 897 रू. (d) 881रू
(15) रूपाली को फूलदान की जोड़ी जिसका क्रय मूल्य ₹ 700 है को बेचने पर 17% की हानि होती है | उसने फूलदान कितने रूपये में बेचा था ?
(a) 581 ₹ (b) ₹ 587 (c) ₹577 (d)₹ 571
(16) एक कमीज को ₹ 825 में खरीदकर सुनिधि इसे 32% के लाभ पर बेच देती हैं | कमीज का विक्रय मूल्य ₹ ...........था |
(a) ₹ 960 (b) ₹1025 (c) ₹ 1089 (d) ₹ 975
(17) एक व्यापारी ने अक सैकेंड हैंड कार 6000 रू. मे खरीदी और मरम्मत पर 500 रू. खर्च किए | उसने उसे 7020 रू. में बेच दिया उसके लाभ का प्रतिशत क्या है |
(a) 12.5% (b) 9.6% ((c)) 8% (d) 5%
Type - II
(1) एक कुर्सी को ₹ 720 में बेचने से दुकानदार को 25% हानि होती है . वह इस कुर्सी को कितने रूपये में बेचे कि उसे इस पर 25% ,लाभ हो ?
(a)₹1200 (b) ₹ 1000 (c) ₹ 960 (d) ₹ 900
(2) एक दुकानदार ने एक वस्तु 25% हानि पर ₹ 6750 में बेची . यदि वह इसे 15% लाभ पर बेचता तो इसका विक्रय मूल्य कितना होता ?
(a) ₹ 10530 (b) ₹ 9950 (c) ₹10350 (d) ₹ 11340
(3) एक खिलौने को 10.80 रू.में बेचने पर 10% हानि होती है. इसे कितने रूपये में बेचा जाये कि 20% लाभ हो ?
(a) 12रू. (b) 12.96 रू. (c) 14.40 रू. (d) इनमें से कोई नहीं
(4) एक वस्तु ₹ 450 में बेचने पर एक व्यक्ति को 25% हानि होती है. वह इसे किस मूल्य पर बेचे कि उसे 25% लाभ हो ?
(a) ₹700 (b) ₹ 750 (c) ₹ 800 (d) ₹900
(5) सीमा ने एक मोबाइल फोन 25% हानि से ₹ 1950 में बेच दिया . 30% लाभ कमाने हेतु उसे यह मोबाइल फोन रूपये में बेचना चाहिए ?
(a) 3320रू. (b) 2600रू. (c) 2535 (d) ₹ 3380
(6) एक वस्तु ₹ 220 में बेचकर ,नीता ने 10% ,लाभ प्राप्त किया | तदनुसार वह उसे कितने रूपये में बेचे कि लाभ 30% हो जाए ?
(1) एक कुर्सी को ₹ 720 में बेचने से दुकानदार को 25% हानि होती है . वह इस कुर्सी को कितने रूपये में बेचे कि उसे इस पर 25% ,लाभ हो ?
(a)₹1200 (b) ₹ 1000 (c) ₹ 960 (d) ₹ 900
(2) एक दुकानदार ने एक वस्तु 25% हानि पर ₹ 6750 में बेची . यदि वह इसे 15% लाभ पर बेचता तो इसका विक्रय मूल्य कितना होता ?
(a) ₹ 10530 (b) ₹ 9950 (c) ₹10350 (d) ₹ 11340
(3) एक खिलौने को 10.80 रू.में बेचने पर 10% हानि होती है. इसे कितने रूपये में बेचा जाये कि 20% लाभ हो ?
(a) 12रू. (b) 12.96 रू. (c) 14.40 रू. (d) इनमें से कोई नहीं
(4) एक वस्तु ₹ 450 में बेचने पर एक व्यक्ति को 25% हानि होती है. वह इसे किस मूल्य पर बेचे कि उसे 25% लाभ हो ?
(a) ₹700 (b) ₹ 750 (c) ₹ 800 (d) ₹900
(5) सीमा ने एक मोबाइल फोन 25% हानि से ₹ 1950 में बेच दिया . 30% लाभ कमाने हेतु उसे यह मोबाइल फोन रूपये में बेचना चाहिए ?
(a) 3320रू. (b) 2600रू. (c) 2535 (d) ₹ 3380
(6) एक वस्तु ₹ 220 में बेचकर ,नीता ने 10% ,लाभ प्राप्त किया | तदनुसार वह उसे कितने रूपये में बेचे कि लाभ 30% हो जाए ?
(a) ₹ 200 (b)₹ 230 (c)₹ 260 (d) ₹ 280
Comments
Post a Comment