काव्य खण्ड पर आधारित प्रश्न
कक्षा :- 10th
वार्षिक परीक्षा 2023 के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न
PREPARED BY:- GAYATRI COACHING CLASSES
प्रश्न 1. गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान कहने में क्या व्यंग्य निहित है ?
उत्तर- उद्धव श्रीकृष्ण के पास रहते हुए भी उनसे प्रेम नहीं कर सके हैं इसलिए गोपियों को वे भाग्यहीन लगते हैं। यही व्यंग्य भाग्यवान कहने में व्यक्त है। विपरीत लक्षण से भाग्यवान का अर्थ भाग्यहीन है।
प्रश्न 2. गोपियों के अनुसार राजा का धर्म क्या होना चाहिए?,
उत्तर-गोपियों के अनुसार राजा का धर्म प्रथा के हित का पूरा ध्यान रखना होना चाहिए। प्रजा को किसी प्रकार से नहीं सताया जाना चाहिए। राजा का दायित्व प्रजा की भलाई का ध्यान रखना है।
प्रश्न 3. गोपियों को कृष्ण में ऐसे कौन-से परिवर्तन दिखाई दिए जिनके कारण ये अपना मन वापस पा लेने की बात कहती हैं ?
उत्तर- गोपियों को श्रीकृष्ण में कई परिवर्तन दिखे जिनके कारण से अपना मन वापस लेने की बात कहती है।
(1) उन्हें आशा भो कि श्रीकृष्ण अवश्य लौटेंगे किन्तु वे नहीं लौटे |
(2) योग का संदेश भेजा और प्रेम को भूलने की बात कही है।
(3) उन्होंने छल-कपट की राजनीति करना सीख लिया है।
(4) वे प्रेम की मर्यादा को भूल गए हैं। इसीलिए वे अपने मन को वापिस लेने की बात कहती हैं।
प्रश्न 4. गोपियों ने अपने वाक्चातुर्य के आधार पर ज्ञानी उद्भव को परास्त कर दिया। उनके वाक्चातुर्य की विशेषताएँ लिखिए।
उत्तर- गोपियों का वाक्चातुर्य अनोखा है- वे उद्धव को भाग्यहीन कहना चाहती है पर भाग्यवान कहती है क्योंकि वे कृष्ण के पास रहकर भी प्रेम के आनन्द से अछूते रहते हैं। ये सटीक उदाहरण देती हैं - पानी में रहने वाले कमल के पत्ते पर पानी का न ठहरना, तेल की गगरी पर पानी की बूँद न होना आदि। वे प्रेम को मर्यादा को भूलने राजनीति करने आदि के तीखे प्रहार करती हैं। अपने दृढ़ प्रेम की बात कहते हुए योग के उपदेश चंचल मन वालों को भेजने की बात कहती हैं। उन्होंने योग को कड़वी ककड़ी के समान त्याज्य कहा है। वे राजधर्म का भी ध्यान दिलाती है।
उत्तर- गोपियों का वाक्चातुर्य अनोखा है- वे उद्धव को भाग्यहीन कहना चाहती है पर भाग्यवान कहती है क्योंकि वे कृष्ण के पास रहकर भी प्रेम के आनन्द से अछूते रहते हैं। ये सटीक उदाहरण देती हैं - पानी में रहने वाले कमल के पत्ते पर पानी का न ठहरना, तेल की गगरी पर पानी की बूँद न होना आदि। वे प्रेम को मर्यादा को भूलने राजनीति करने आदि के तीखे प्रहार करती हैं। अपने दृढ़ प्रेम की बात कहते हुए योग के उपदेश चंचल मन वालों को भेजने की बात कहती हैं। उन्होंने योग को कड़वी ककड़ी के समान त्याज्य कहा है। वे राजधर्म का भी ध्यान दिलाती है।
प्रश्न 5. परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष टूट जाने के लिए कौन-कौन से तर्क दिए ?
उत्तर- परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष टूट जाने के लिए अग्रांकित तर्क दिए—
(1) राम का धनुष के टूटने में कोई दोष नहीं है। उन्होंने जैसे हो इसे हुआ वैसे हो टूट गया।
(2) राम ने इस धनुष को नया समझा था किन्तु यह पुराना तथा जर्जर था इसलिए टूट गया।
(3) लक्ष्मण ने कहा कि बचपन में हमने ऐसी अनेक धनुहियाँ तोड़ी यो तब तो आप नाराज नहीं हुए थे।
(4) इस धनुष के टूटने से कोई लाभ या हानि नहीं है इसलिए इस पर नाराज होने की आवश्यकता नहीं है।
प्रश्न 6. साहस और शक्ति के साथ विनम्रता हो तो बेहतर है। इस कथन पर अपने विचार लिखिए।
उत्तर- वीर पुरुष में साहस और शक्ति का होना आवश्यक है। यदि उनके साथ विनम्रता भी हो तो सोने पर सुहागा है। विनम्रता धैर्य, संयम तथा गम्भीरता का परिचय देती है। विनम्र व्यवहार दूसरों को प्रसन्न करने के साथ-साथ स्वयं को भी आनन्द की अनुभूति कराता है। इससे कटु विरोधी भी झुक जाते हैं। विनम्रता व्यक्ति के कार्यों को सरल तथा सहज बनाती है। इसलिए साहस और शक्ति के साथ विनम्रता हो तो बेहतर है।
प्रश्न 7. राम-लक्ष्मण परशुराम संवाद में व्यंग्य का अनूठा सौन्दर्य है। उदाहरण के साथ लिखिए।
उत्तर- रामचरितमानस के बालकाण्ड में राम-लक्ष्मण परशुराम संवाद में व्यंग्य काव्य का अदभुत सौन्दर्य विद्यमान है। धनुष टूटने पर क्रोधित परशुराम से लक्ष्मण व्यंग्य में कहते हैं-
यह धनुही तोरी लरिकाई।
कबहुँ न असि रिस कीन्हि गोसाई ॥
इसके उत्तर में परशुराम उग्र हो उठते हैं और कहते हैं-
रे नृप बालक काल बस बोलत तोहि न सँभार ।
इसके उत्तर में परशुराम उग्र हो उठते हैं और कहते हैं-
रे नृप बालक काल बस बोलत तोहि न सँभार ।
धनुही सम त्रिपुरारि धनु विदित सकल संसार ॥
इन व्यंग्यों में चुटीलापन, तीखापन तथा आकर्षण भरा है। ये व्यंग्य पाठक के हृदय को चमत्कृत करने के साथ-साथ आनन्दित कर देते हैं। ये संवाद के अनूठे उदाहरण है।
इन व्यंग्यों में चुटीलापन, तीखापन तथा आकर्षण भरा है। ये व्यंग्य पाठक के हृदय को चमत्कृत करने के साथ-साथ आनन्दित कर देते हैं। ये संवाद के अनूठे उदाहरण है।
प्रश्न 8. कवि आत्मकथा लिखने से क्यों बचना चाहते हैं ?
उत्तर - कवि जयशंकर प्रसाद के मित्रों ने उनसे आत्मकथा लिखने को कहा परन्तु वे राजी नहीं हुए। उनके अनुसार उनका जीवन साधारण रहा है उन्होंने कोई महान कार्य नहीं किया है जिसका उल्लेख आत्मकथा में किया जाए। उनका जीवन दुःखों और आघातों से पूर्ण रहा है इसलिए आत्मकथा लिखकर वे उन दुःखों को याद नहीं करना चाहते हैं।
प्रश्न 9. "उज्ज्वल गाथा कैसे गाऊ मथुर चाँदनी रातों की" कथन के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है ?
उत्तर- इस कथन के माध्यम से कवि प्रसाद कहना चाहते हैं कि मधुर चाँदनी रात में मैंने प्रिय के साथ जो पल बिताए थे यह मेरी निजी सम्पति हैं। उसका कथन सबके लिए नहीं किया जा सकता है। इसलिए आत्मकथा में ये सभी बातें नहीं कही जा सकती है। ये स्मृतियों मेरी प्रेरक हैं। मुझे उनसे प्रेरणा मिलती है।
प्रश्न 10. 'आत्मकथ्य' कविता के माध्यम से प्रसाद जी के व्यक्तित्व की जो झलक मिलती है, उसे अपने शब्दों में लिखिए।
उत्तर- -'आत्मकथ्य' कविता से प्रसाद जी की जो झलक मिलती है, वह बहुत प्रभावित करती है। जयशंकर प्रसाद विनम्र तथा सरल स्वभाव के थे। ये जी थे उसी को दिखाने में विश्वास करते थे। बढ़-चढ़कर दिखाने का स्वभाव उनमें न था। उन्हें जीवन में सुख नहीं मिल सका। उन्होंने जीवन के जो सुखद स्वप्न देखे थे वे अधूरे ही रह गए। किन्तु जो प्रेम और माधुर्य के क्षण उनके जीवन में रहे, उन्हें ये अपनी स्मृति में रखकर उनसे प्रेरणा पाना चाहते हैं।
![]() |
प्रश्न 11. कवि 'निराला' बादल से फुहार, रिमझिम या बरसने के स्थान पर 'गरजने के लिए कहता है, क्यों ?
उत्तर- कवि निराला ने बादल से फुहार, रिमझिम या बरसने की न कहकर गरजने के लिए कहा है। क्योंकि बादलों के गर्जन में क्रान्ति के उत्साह का उद्बोधन छिपा है। सामाजिक क्रान्ति लाने के लिए इसी गर्जन की आवश्यकता है। विनम्रता या शालीनता से क्रान्ति सम्भव नहीं और बिना क्रान्ति के परिवर्तन सम्भव नहीं है । बादलों की गर्जना से सारा समाज जागरूक हो जाता है इसीलिए बादलों से गरजने के लिए कहा गया है।
प्रश्न 12. कविता का शीर्षक 'उत्साह' क्यों रखा गया है ?
उत्तर- -सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' को बादल बहुत प्रिय रहे हैं। वे उन्हें क्रान्ति, नवचेतना के दूत मानते है। क्रान्ति या चेतना विना उत्साह के सम्भव नहीं हैं। इसीलिए कवि ने कविता का शीर्षक 'उत्साह' रखा है। वैसे भी बादलों की गर्जन उत्साहवर्द्धक होती है। बादलों की गर्जना से लोगों में उत्साह का संचार हो जाता है।
प्रश्न 13. कवि की आँख फाल्गुन की सुन्दरता से क्यों नहीं हट रही है ?
उत्तर- फाल्गुन मास में प्रकृति का सौन्दर्य अपने चरम पर है। पेड़-पौधे पत्तों से लदे हैं। चारों तरफ रंग-बिरंगे फूलों की शोभा बिखरी है। भीनी-भीनी सुगन्ध सभी ओर से आ रही है। प्रकृति की सुन्दरता इतनी मनोरम है कि उससे कवि की आँख हटना नहीं चाहती है।
प्रश्न 14. फाल्गुन में ऐसा क्या होता है जो बाकी ऋतुओं से भिन्न होता है ?
उत्तर- फाल्गुन में वसंत ऋतु आती है। इस समय पेड़-पौधे हरे लाल पत्तों, रंग-बिरंगे फूलों से लदे होते हैं। चारों ओर भीनी -भीनी सुगन्धित हवा चलती है। न सर्दी होती है न गर्मी, मौसम मनोहर होता है। पक्षी चहचहाते रहते हैं। यह ऋतु ऋतुओं की राजा मानी गई है। इतना सुहावना तथा मनोहर वातावरण अन्य किसी ऋतु में नहीं होता है। इसीलिए फाल्गुन अन्य ऋतुओं से भिन्न होता है।
प्रश्न 15. बच्चे की दंतुरित मुस्कान का कंवि के मन पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर- बच्चे की दंतुरित मुस्कान का कवि के मन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। वे दाँत निकलते बच्चे को मुस्कुराते हुए देखकर प्रसन्नता से भर जाते हैं। उन्हें लगता है कि बच्चे की मुस्कान इतनी जीवन्त है कि यह मृत व्यक्ति में भी प्राण डाल सकती है। इस मुस्कान के प्रभाव से कठोर से कठोर पत्थर तथा काँटेदार वनस्पतियाँ भी मुलायम एवं कोमल हो उठती हैं।
उत्तर- बच्चे की दंतुरित मुस्कान का कवि के मन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। वे दाँत निकलते बच्चे को मुस्कुराते हुए देखकर प्रसन्नता से भर जाते हैं। उन्हें लगता है कि बच्चे की मुस्कान इतनी जीवन्त है कि यह मृत व्यक्ति में भी प्राण डाल सकती है। इस मुस्कान के प्रभाव से कठोर से कठोर पत्थर तथा काँटेदार वनस्पतियाँ भी मुलायम एवं कोमल हो उठती हैं।
प्रश्न 16. संगतकार किन-किन रूपों में मुख्य गायक-गायिकाओं की मदद करते हैं ?
उत्तर - संगतकार मुख्य गायक-गायिकाओं की कई रूपों में मदद करते हैं-
(i) मुख्य गायक-गायिका की आवाज में अपनी ध्वनि मिलाकर उनकी आवाज को सबल बनाते हैं।
(i) मुख्य गायक-गायिका की आवाज में अपनी ध्वनि मिलाकर उनकी आवाज को सबल बनाते हैं।
(ii) मुख्य गायक-गायिका तारसप्तक में खोकर गहराई में चले जाते हैं तो संगतकार ही स्थायी टेक को पकड़कर मुख्य गायक को वापस मूल स्वर में लाते हैं।
(iii) ऊँचे स्वर में गाने पर मुख्य गायक-गायिका की बैठती आवाज, टूटते स्वर को सहारा देकर संगतकार ही सँभालते हैं।
(iv) मुख्य गायक-गायिका को अकेलेपन के अहसास से बचाते हैं।
(v) संगतकार मुख्य गायक-गायिका को हिम्मत देते और अनुभव कराते हैं कि गाया हुआ राग फिर से गाया जा सकता है।
(iii) ऊँचे स्वर में गाने पर मुख्य गायक-गायिका की बैठती आवाज, टूटते स्वर को सहारा देकर संगतकार ही सँभालते हैं।
(iv) मुख्य गायक-गायिका को अकेलेपन के अहसास से बचाते हैं।
(v) संगतकार मुख्य गायक-गायिका को हिम्मत देते और अनुभव कराते हैं कि गाया हुआ राग फिर से गाया जा सकता है।
गायत्री कोचिंग क्लासेस
पता - मैन बस स्टैंण्ड के पीछे शीतल ज्वेलर्स के सामने चन्दनवाड़ा रोड चौरई जिला - छिन्दवाड़ा
कक्षा-12
विषय- अर्थशास्त्र
निर्देश
1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
2. प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक 32 वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। इनमें से सही विकल्प 07 अंक, रिक्त स्थान 06 अंक, सही जोड़ी 6 अंक, एक शब्द से एक वाक्य में उत्तर 06 अंक एवं सत्य असत्य 07 अंक संबंधी प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न हेतु 01 अंक निर्धारित है।
1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
2. प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक 32 वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। इनमें से सही विकल्प 07 अंक, रिक्त स्थान 06 अंक, सही जोड़ी 6 अंक, एक शब्द से एक वाक्य में उत्तर 06 अंक एवं सत्य असत्य 07 अंक संबंधी प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न हेतु 01 अंक निर्धारित है।
3. प्रश्न क्रमांक 6 से 23 तक में आंतरिक विकल्प दिए गए हैं।
4. प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं। (शब्द सीमा अधिकतम 30 शब्द)
5, प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित हैं। (शब्द सीमा अधिकतम 75 शब्द)
6. प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित हैं। (शब्द सीमा अधिकतम 120 शब्द)
प्रश्न. 1 सही विकल्प का चयन कीजिये
(i) उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन किया जाता है.
(अ) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में (ब) आय विश्लेषण में
(स) समष्टि अर्थशास्त्र में (द) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर - (स) समष्टि अर्थशास्त्र में
(ii) कॉफी के मूल्य में वृद्धि से चाय की मांग
(अ) बढ़ती है (ब) घटती है
(स) स्थिर रहती है (द) इनमें से कोई नही
उत्तर - (स) स्थिर रहती है
(iii) अल्पकाल में उत्पादन प्रक्रिया में निम्नलिखित में से कौन से साधन होते है
(अ) स्थिर साधन (ब) परिवर्तनशील साधन
(स) अ तथा ब दोनो (द) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर - (ब) परिवर्तनशील साधन
(iv) कोई फर्म संतुलन में होता है जब-
(अ ) MR=MC (ब) MR > MC
(स) MR<MC. (द) MR = MC = O
उत्तर - (अ ) MR=MC
(v ) सामान्य कीमत स्तर का अध्ययन विषय सामग्री है-
(अ) व्यष्टि अर्थशास्त्र की (ब) समष्टि अर्थशास्त्र की
(स) दोनों (द) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर - (ब) समष्टि अर्थशास्त्र की
(vi ) एक देश की भौगोलिक सीमाओं में एक वर्ष में उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं के मूल्यों का योग कहलाता है।
(अ) सकल घरेलू उत्पाद. (ब) सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(स) विशुद्ध घरेलू उत्पाद (द) विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
उत्तर - (अ) सकल घरेलू उत्पाद.
(vii) कीन्स का रोजगार सिद्धांत निम्नलिखित में किस पर निर्भर है-
(अ) प्रभावपूर्ण मांग. (ब) पूर्ती
(स) उत्पादन क्षमता (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (अ) प्रभावपूर्ण मांग
प्रश्न. 1) सही विकल्प का चयन कीजिये-
(i) समष्टि अर्थशास्त्र में अध्ययन किया जाता है-
(अ) वैयक्तिक आर्थिक इकाइयों का
(ब) समग्र का
(स) ज्वलंत समस्याओं का
(द) विशिष्ट परिवारों का
उत्तर - (ब) समग्र का
(ii) औसत लागत वक्र का आकार होता है-
(अ) U अक्षर जैसा
(ब) T अक्षर जैसा
(स) Z अक्षर जैसा
(द) C अक्षर जैसा
उत्तर - (अ) U अक्षर जैसा
(iii) वस्तु का मूल्य बढने पर पूर्ती-
(अ) स्थिर रहती है
(ब) घटती है
(स) बढती है
(द) कोई प्रभाव नहीं
उत्तर - (स) बढती है
(iv) समष्टि अर्थशास्त्र अस्तित्व में आया
(अ) 1929 के बाद
(ब) 1950 के बाद
(स) 1935 के बाद
(द) 1901 के बाद
उत्तर - (अ) 1929 के बाद
(v) निम्नलिखित में से कौन-सा हस्तांतरण भुगतान नहीं है-
(अ) राष्ट्रीय ऋण पर ब्याज
(ब) सेवानुवृति पेंशन
(स) वृध्दावास्था पेंशन
(द) दान
उत्तर - (अ) राष्ट्रीय ऋण पर ब्याज
(V) भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ
(अ) 1945
(ब) 1959
(स) 1947
(द) 1949
उत्तर - (द) 1949
( vii) निवेश के निर्धारक घटक कौन से है-
(अ) पूंजी की सीमांत क्षमता
(ब) ब्याज की दर
(स) (अ) औंर (ब) दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (स) (अ) औंर (ब) दोनों
प्रश्न. 1) सही विकल्प का चयन कीजिए:-
(1) व्यष्टि अर्थशास्त्र में अध्ययन किया जाता है
(अ) व्यक्तिगत इकाइयों का (ब) राष्ट्रीय आय का
(स) पूर्ण रोजगार का (द) उपर्युक्त सभी
उत्तर - (अ) व्यक्तिगत इकाइयों का
(ii) सीमांत उपयोगिता हास नियम आधार होता है-
(अ) मूल्य निर्धारण का
(ब) मांग के नियम का
(स) उपभोक्ता की बचत का
(द) उपर्युक्त सभी
उत्तर - (ब) मांग के नियम का
(iii) उत्पादन फलन में उत्पादन किसका फलन है-
(अ) कीमत का
(ब) उत्पति के साधनों का
(स) कुल व्यय का
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (ब) उत्पति के साधनों का
(1-7)
(iv) सामूहिकता शामिल है-
( अ) व्यष्टि अर्थशास्त्र में
(ब) समष्टि अर्थशास्त्र में
(स) दोनों में
(द) दोनों में से कोई नहीं
उत्तर - (ब) समष्टि अर्थशास्त्र में
(v) आय तथा बचत दोनों परस्पर
(अ) एक-दूसरे से प्रत्यक्ष सम्बन्ध रखते हैं
(ब) एक-दूसरे से विपरीत सम्बन्ध रखते है
(स) प्रत्यक्ष तथा विपरीत दोनों
(द) न तो प्रत्यक्ष न ही विपरीत
उत्तर - (अ) एक-दूसरे से प्रत्यक्ष सम्बन्ध रखते हैं
(vi) केन्द्रीय बजट प्रस्तुत किया जाता है-
(अ) राज्य सरकार द्वारा
(ब) केंद्र सरकार द्वारा
(स) स्थानीय सरकार द्वारा
(द) केंद्र शासित सरकार द्वारा
उत्तर - (ब) केंद्र सरकार द्वारा
(vii) व्यापार संतुलन में कौन सी मदें शामिल हैं-
(अ) अदृश्य मदें
(ब) दृश्य मदें
( स) (अ) और (ब) दोनों
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (ब) दृश्य मदें
प्रश्न. 1) सही विकल्प का चयन कीजिये:-
(1) निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र का सह-अस्तित्व होता है ?
(अ) पूँजीवादी
(ब) समाजवादी
(स) मिश्रित
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -
( ii) उपभोग की अंतिम इकाई से प्राप्त होने वाली उपयोगिता को कहा जाता है
(अ) सीमांत उपयोगिता
(ब) शून्यात्मक उपयोगिता
(स) धनात्मक उपयोगिता
(द)ऋणात्मक उपयोगिता
(iii) औसत स्थिर लागत -
(अ) उत्पादन बढ़ाने पर घटती है
(ब) उत्पादन के हर स्तर पर उतनी ही रहती है
(स) उत्पादन बढाने पर बढ़ती है
(द) प्रारंभ में बढ़ती है फिर घटती है
( iv) पूर्ति में कमी के निम्नलिखित में से कौन-से कारण है-
(अ) उत्पादन लागत में वृद्धि
(ब) स्थानापन्न वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि
(स) उद्योगों में फर्मों की संख्या में कमी
(द) उपर्युक्त सभी
(v) समूह की बनावट पर ध्यान न देना किस अर्थशास्त्र की प्रमुख समस्या है-
(अ) व्यष्टि अर्थशास्त्र
(ब) समष्टि अर्थशास्त्र
(स) दोनों की
(द) किसी की नहीं
(vi) राष्ट्रीय आय एक माप है-
(अ) देश के कुल उत्पाद की
(ब) आय एवं उपभोग का
(स) देश के कुल निर्यात की
(द) देश के कुल आयात की
(vii) उपभोग फलन का फलनात्मक सम्बन्ध है
(अ) आय और बचत का
(ब) देश के कुल उपभोग की
(स) उपभोग एवं बचत का
(द) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न. 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये-
(i) उत्पादन संभावना वक्र बाये से .......ढाल लिए होता है।
उत्तर - दाएं
(ii) गिफीन वस्तुओं के लिए मांग की लोच .........होती है।
उत्तर - कीमत बढ़ाने पर (धनात्मक )
(iii) साधन की एक इकाई बढ़ाने पर कुल उत्पादन में होने वाली वृद्धि....... कहलाती है।
उत्तर - सीमान्त उत्पादन
(iv) पूर्ण प्रतियोगिता ..........एक स्थिति होती है।
उत्तर - काल्पनिक
(v) साख गुणक =………………………………
उत्तर - परिपथ में संचय ऊर्जा
(vi).............. के नियम जे. बी. से ने दिया ।
उत्तर - ट्रेड एकेडमिक पॉलिटिक्स (बाजार )
प्रश्न. 2) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये-
(1) छोटे-छोटे चरों का अध्ययन....अर्थशास्त्र में किया जाता है।
उत्तर - व्यष्टि अर्थशास्त्र
(iii) ऊची तटस्थता वक्र....स्तर की संतुष्टि दर्शाती है।
उत्तर - उच्च
(ii) पूर्ती का नियम....वस्तुओं पर लागू नहीं होता ।
उत्तर - दुर्लभ वस्तुओं पर
(iv) ..........प्रतियोगिता में प्रत्येक फर्म समरूप वस्तु का उत्पादन एवं विक्रय करती है।
उत्तर - पूर्ण
(v) आर्थिक महामंदी.......में उत्पन्न हुई।
उत्तर - 1929 / यूरोप और अमेरिका
(v) कींस का रोजगार सिद्धांत ...........पर निर्भर है।
उत्तर - प्रभावपूर्ण माँग
प्रश्न. 2) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये- (1-6)
(i) उत्पादन सम्भावना वक्र.... से दायें की तरफ ढालू होता है।
उत्तर - नीचे
(ii) चाय तथा कॉफी .......वस्तुएँ हैं।
उत्तर - प्रतिस्थापन्न
(iii) .......अवधि पर स्थिर लागत नहीं होती ।
उत्तर - अल्प
(iv) समष्टि अर्थशास्त्र को .......अर्थशास्त्र भी कहते हैं।
उत्तर - योगात्मक
(v) सकल घरेलू उत्पाद - मूल्य हास = ............
उत्तर - शुध्द घरेलू उत्पाद
(vi) कीन्स का रोजगार सिद्धांत .........कालीन है।
उत्तर - अल्पकालीन
प्रश्न 2) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये-
(1-6)
(i) आय में वृद्धि होने से कुछ वस्तुओं की मांग ........जाती है एवं कुछ वस्तुओं की मांग...... जाती है।
(ii) यदि निकट प्रतिस्थापन वस्तु आसानी से उपलब्ध नहीं होती तो उस वस्तु की मांग ......होगी।
(iii) औसत लागत तथा सीमांत लागत दोनों ही लागत ....से ज्ञात की जाती हैं।
(iv) पूर्ण प्रतियोगिता एक..... स्थिति होती है।
(V) ........अर्थव्यवस्था की वह दशा है जिसमें मुद्रा का मूल्य घटता है तथा वस्तुओं का मूल्य बढता है।
(vi) प्रभावी मांग का विचार .........ने प्रस्तुत किया।
प्रश्न.3 निम्नलिखित की सही जोड़ियों बनाइयेः-(1×6-6)
(अ). (ब)
(i) सीमांत उपयोगिता (क) उपभोक्ता द्वारा (IV)
(ii) मांग के नियम (ख) मांग = पूर्ति (iii)
(iii) साम्य कीमत. (ग) MU (i)
(iv) वस्तु की मांग (घ) पांच होते हैं।(ii)
(v) घाटे का बजट. (इ) संतुलित बजट (vi)
(vi) अनुमानित आय एवं व्यय बराबर (च) पूंजी निर्माण
प्रश्न. 3) निम्नलिखित की सही जोड़ियाँ बनाइये:-
(1-6)
अ ब
(i) मांग के आवश्यक तत्व (क) कार तथा पेट्रोल (ii) चाय और कॉफी
(ii) स्थानापन्न वस्तुएं (ख) पांच होते है। (i)
(iii) वस्तु की पूर्ति (ग) मांग = पूर्ति (iv)
(iv) साम्य कीमत. (घ) उत्पादक द्वारा (iii)
(iv) भारत में बजट की स्वीकृति (ड) गैर योजनागत व्यय
(v) रक्षा पर व्यय (च) लोकसभा (v)
प्रश्न. 3) निम्नलिखित की सही जोड़ियाँ बनाइयेः-
(अ) (ब)
(i) मांग के नियम का आधार (क) बाज़ार मांग = बाज़ार पूर्ती
(ii) कुल उत्पादन परिवर्तन (ख) उपयोगिता इस नियम
(iii) बाज़ार संतुलन (ग) MPI (IV)
(iv) राष्ट्रीय आय (घ) एक प्रवाह
(iv) ΔΙ/ΔΥ (ड़) TP (ii)
(v) आधिक्य बजट (च) आय का व्यय से अधिक होना (v)
प्रश्न. 4 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक शब्द/वाक्य में दीजिये -
(i) उस उपयोगिता का नाम बताइये जो पहले बढ़ती है फिर स्थिर होती है और उसके बाद घटती है ?
उत्तर - सीमांत उपयोगिता
(ii) उत्पादन फलन कितने प्रकार के होते है ?
उत्तर - दो
(iii) पिसावट व्यय का एक अन्य नाम क्या है ?
उत्तर - मूल्य हास
(iv) राष्ट्रीय आय को जनसंख्या से भाग करने पर क्या प्राप्त होता है ?
उत्तर - प्रतिव्यक्ति आय
(v) रोजगार का परंपरावादी सिद्धांत किस प्रतियोगिता की मान्यता पर आधारित है ?
उत्तर - बाजार में पूर्ण प्रतियोगिता
(vi) MPC तथा MPS का संबंध क्या है?
उत्तर - व्युत्क्रमानुपाती का संबंध है
(MPC + MPS = 1 )
प्रश्न. 5 निम्नलिखित प्रश्नों में सत्य/असत्य लिखिए
(i) पैमाने के प्रतिफलो का सम्बन्ध दीर्घकाल से होता है।
उत्तर - सत्य
(ii) व्यष्टि और समष्टि अर्थशास्त्र एक दूसरे के प्रतियोगी होते हैं।
उत्तर- सत्य
(iii) वर्तमान समय में कोई भी अर्थव्यवस्था बंद अर्थव्यवस्था नहीं है।
उत्तर- सत्य
(iv) भविष्य में ब्याज दर में वृद्धि बचतों को कम कर देती है।
उत्तर - सत्य
(v) अपूर्ण रोजगार, अभावी न्यून मांग का परिणाम है।
उत्तर - सत्य
(vi) वस्तुओं का निर्यात चालू खाले की देनदारी होती है।
उत्तर - सत्य
(vii) व्यापार संतुलन में सेवाओं का भुगतान शामिल होता है।
उत्तर - सत्य
प्रश्न 6. व्यष्टि अर्थशास्त्र की एक परिभाषा लिखिए ।
अथवा
अवसर लागत किसे कहते है ?
प्रश्न 7. पैमाने के प्रतिफल किसे कहते है?
अथवा
उत्पादन फलन किसे कहते है?
प्रश्न 8. अल्पकाल में एक फर्म का पूर्ती वक्र क्या होता है ? अथवा
दीर्घकाल में एक फर्म का पूर्ती वक्र क्या होता है ?
प्रश्न 9. संतुलन मूल्य को समझाइए |
अथवा
कीमत सीमा को समझाइए |
प्रश्न 10. उत्पादन के प्रमुख कारकों में से किसी दो प्रमुख कार्य के नाम बताइए हैं? और इनमें से प्रत्येक के पारिश्रमिक को क्या कहते हैं ? (2)
अथवा
राष्ट्रीय आय लेखे के अनुसार अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों के नाम लिखिए ।
प्रश्न 11. भारत में विनिमय का माध्यम किसे माना गया है ? विनिमय का माध्यम मूल्य मापक का कार्य कैसे करता है ?(2)
अथवा
केन्द्रीय बैंक को साख नियंत्रण करने में बहुत सी कठिनाइयों होती है। किन्ही दो कठिनाइयों को समझाइए ?
प्रश्न 12. अतिरेक मांग और न्यून मांग में अंतर लिखिए ? ( 2 ) अथवा
सीमांत उपभोग प्रवत्ति एवं सीमांत बचत प्रवृत्ति में अंतर लिखिए?
प्रश्न 13. रोजगार के परंपरावादी सिद्धांत एवं कीन्स के सिद्धांतों में कोई दो अंतर लिखिए ?
अथवा
पूर्ण रोजगार संतुलन एवं अपूर्ण रोजगार संतुलन की तुलना कीजिये ?
प्रश्न 14. समय मांग क्या है ?
अथवा
उपभोग फलन क्या है ?
प्रश्न 15 मितव्ययिता का विरोधाभास समझाइए ?
अथवा
बचत को प्रभावित करने वाले किन्ही दो प्रमुख घटक को समझाइए ?
प्रश्न 16. बजट लाइन की धारणा को समझाइए ? (3)
अथवा
उपभोक्ता बजट की धारणा को समझाइए ?
(3)
प्रश्न 17. मांग के नियम की विशेषताएं बताइए ।
अथवा
तटस्थता वक्र की विशेषताएं समझाइए |
प्रश्न 18 सर निफिन का विरोधाभास क्या है? (3)
अथवा
उपयोगिता हास नियम के अपवाद क्या है?
प्रश्न 19. पूर्ण प्रतिस्पर्धी बाज़ार की प्रमुख विशेषताएं लिखिए ।
(3)
अथवा
पूर्ती किसे कहते है ? पूर्ती के प्रकारों को समझाइए |
प्रश्न 20. केन्द्रीय बैंक के कार्यों की विवेचना कीजिये | (4)
अथवा
व्यापारिक बैंक के तीन प्रमुख कार्यों की विवेचना कीजिये ।
प्रश्न 21. पूरक वस्तुओं और स्थापन्न वस्तुओं की तुलना कीजिये?(4)
अथवा
बाजार मांग एवं व्यक्तिगत मांग की तुलना कीजिये ।
प्रश्न 22. बजट के प्रमुख उद्देश्यों का वर्णन कीजिये | (4)
अथवा
घाटे के बजट का अर्थव्यवस्था पर किस प्रकार प्रभाव पड़ता है इसका वर्णन कीजिये |
प्रश्न 23. भुगतान संतुलन की मदों को बताइए । (4)
अथवा
भुगतान शेष में प्रतिकूलता के कारण बताइए ।
गायत्री कोचिंग क्लासेस
पता - मैन बस स्टैंण्ड के पीछे शीतल ज्वेलर्स के सामने चन्दनवाड़ा रोड चौरई जिला - छिन्दवाड़ा
(B)
(1-6)
प्रश्न. 4) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक शब्द/वाक्य में दीजिये - ( 1× 6 = 6 )
(i) जब सीमांत उपयोगिता शून्य होती है, तब कुल उपयोगिता क्या होगी ?
उत्तर - सर्वाधिक
(ii) प्रति इकाई लागत को ओर किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर - औसत लागत
(iii) किसी देश में राष्ट्रीय आय की गणना सामान्यतः कितने वर्षों के लिए की जाती है?
उत्तर- एक वर्ष
(iv)समय के विशेष बिन्दु पर मापी गई मात्रा को क्या कहते हैं ?
उत्तर - स्टॉक
( v) किसने कहा "पूर्ति मांग को स्वयं जन्म देती है ?
उत्तर - जे . बी . से. ने
(vi) उपभोग फलन का समीकरण क्या है ?
उत्तर - C = f (y)
प्रश्न.5 निम्नलिखित प्रश्नों में सत्य/असत्य लिखिए-
(1) उपभोक्ता संतुलन = सीमांत उपयोगिता -मूल्य होता है।
उत्तर - असत्य
(ii) उत्पादन बंद कर देने से स्थिर लागते शून्य हो जाती है।
उत्तर - असत्य
(iii)साधनों की सीमितता ही आर्थिक समस्याओं का मूल कारण है।
उत्तर - सत्य
(iv) समय मांग और समय पूती का अंतर स्फीतिक अन्तराल कहलाता है।
उत्तर - सत्य
(iv) रिकार्डों ने प्रतिपादित किया की पूर्ति स्वयं अपनी मांग सृजित करती है।
उत्तर - सत्य
(v) व्यापार संतुलन भुगतान संतुलन का अंग है।
उत्तर - असत्य
(vi) विनिमय दर के निर्धारण में पूर्ति का महत्वपूर्ण स्थान है।
उत्तर - सत्य
प्रश्न. 6) व्यष्टि अर्थशास्त्र एवं समष्टि अर्थशास्त्र में अंतर बताइए । (कोई दो)
अथवा
सूक्ष्म अर्थशास्त्र एवं व्यापक अर्थशास्त्र एक दूसरे के पूरक है, समझाइए ।
प्रश्न. 7) क्रमागत उत्पत्ति हास नियम की मान्यताओं का उल्लेख कीजिये ।
अथवा
अल्पकालीन तथा दीर्घकालीन उत्पादन फलन की संकल्पनाओं को समझाइए ।
प्रश्न. 8) कीमत तल किसे कहते है? (2)
अथवा
संतुलन मूल्य के निर्धारण से क्या आशय है ?
प्रश्न. 9) प्रशासकीय कीमत से क्या आशय है ? (2)
अथवा
श्रम की मांग एवं वस्तुओं की मांग किसके द्वारा की जाती है ?
प्रश्न. 10) स्टॉक और प्रवाह में अंतर बताइए । (2)
अथवा
राष्ट्रीय आय तथा प्रति व्यक्ति आय की तुलना कीजिये ।।
प्रश्न. 11) राष्ट्रीय आय गणना की प्रमुख विधियों के नाम लिखिए । (2)
अथवा
सकल घरेलू उत्पाद से क्या आशय है ?
प्रश्न. 12) मुद्रा के दो प्रमुख कार्यों को समझाइए ।
अथवा
मुद्रा के कोई दो सहायक कार्य समझाइए ।
प्रश्न. 13) "अल्पकाल में रोजगार स्तर तथा आय की मात्रा वस्तुओं के लिए प्रभावपूर्ण मांग पर निर्भर करती है।" समझाइए ।
अथवा
कीन्स के अनुसार चक्रीय बेरोजगारी को समझाइए ।
प्रश्न. 14) कुल मांग के घटकों के नाम दीजिये ।
अथवा
पूर्ण रोजगार क्या है?
प्रश्न. 15) बचत फलन को परिभाषित कीजिए ?
अथवा
उपभोग प्रवृत्ति से क्या
प्रश्न. 16) 'मांग के नियम की विशेषताएं समझाइए । (3)
अथवा
मांग को प्रभावित करने वाले घटकों का वर्णन कीजिये ।
प्रश्न. 17) तटस्थता वक्रों की विशेषताएं लिखिए । (3)
अथवा
उपयोगिता के लक्षण समझाइए ।
प्रश्न. 18) एक फर्म की संप्राप्ति, बाज़ार कीमत तथा उसके द्वारा बेची गई मात्रा में क्या सम्बन्ध है ? (3)
अथवा
क्या दीर्घकाल में प्रतिस्पर्धी बाज़ार में लाभ अधिकतमीकरण फर्म सकरात्मक स्तर पर उत्पादन कर सकती हैं, यदि बाज़ार कीमत न्यूनतम औसत लागत से कम है ? व्याख्या कीजिये ।
प्रश्न 19) बैंक दर और रेपो रेट (दर) में अंतर समझाइए ।
अथवा
वस्तु विनिमय प्रणाली की सीमाओं का उल्लेख कीजिये ।
प्रश्न 20 ) सीमान्त उपयोगिता हास नियम से क्या आशय है ? रेखाचित्र के माध्यम से समझाइए ।
अथवा
सीमान्त उपयोगिता एवं कल उपयोगिता के परस्पर सम्बन्ध को समझाइए ।
प्रश्न 21) पैमाने के प्रतिफल की विभिन्न अवस्थाओं की व्याख्या कीजिये ।
अथवा
उत्पादन फलन के आवश्यक तत्वों की व्याख्या कीजिये ।
प्रश्न 22) जी.एस.टी से क्या समझते है? पुरानी कर व्यवस्था के मुकाबले जीएसटी व्यवस्था कितनी श्रेष्ठ है? इसकी श्रेणियों की व्याख्या कीजिये।
अथवा
राजस्व प्राप्तिर्या एवं पूंजीगत प्राप्तियों में अन्तर बताइये ।
प्रश्न 23) स्थिर विनिमय प्रणाली के दो-दो गुण एवं दोष लिखिए।
अथवा
लोचपूर्ण विनिमय दर के दो-दो गुण एवं दोष समझाइए ।
गायत्री कोचिंग क्लासेस
पता - मैन बस स्टैंण्ड के पीछे शीतल ज्वेलर्स के सामने चन्दनवाड़ा रोड चौरई जिला - छिन्दवाड़ा
Set (c)
प्रश्न. 4) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक शब्द/वाक्य में दीजिये -
(i) वह तालिका जिसमें कीमत तथा खरीदी गयी मात्रा के सम्बन्ध को प्रकट किया जाता है, उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर - माँग तलिका
(ii) पूर्ण प्रतियोगिता में एक फर्म का साम्य कहाँ होता है ?
(iii) किसी वस्तु की कीमत निर्धारण में दो महत्वपूर्ण शक्तियों क्या होती है?
(iv) वह लाभ जो एक फर्म सामान्य लाभ से ऊपर अर्जित करता है, क्या कहलाता है ?
(iv) कागजी मुद्रा के निर्गमन का अधिकार किसे होता है ?
(v) समय के विशेष बिंदु पर मापी गई मात्रा को क्या कहते हैं ?
प्रश्न 5 निम्नलिखित प्रश्नों में सत्य/असत्य लिखिए
(i) उपयोगिता एक आत्मनिष्ठ धारणा है।
उत्तर - सत्य
(ii) औसत लागत वक्र "U" आकार का नहीं होता ।
उत्तर - असत्य
(iii) सेवाओं का संग्रह किया जा सकता है।
उत्तर - असत्य
(iv) राष्ट्रीय पूंजी में सेवाएं शामिल होती हैं।
उत्तर - असत्य
(v) समग्र सांग आय से ऋणात्मक रूप से संबंधित है।
उत्तर - असत्य
(vi) कीन्स की अर्थव्यवस्था में न्यून माँग की दशा को अपूर्ण रोजगार संतुलन कहा जाता है |
उत्तर - असत्य
(vi) आयात-निर्यात की केवल दृश्य मदों को व्यापार संतुलन में शामिल किया जाता है।
उत्तर - सत्य
प्रश्न. 6) सीमांत उत्पादन सम्भावना से क्या आशय है ?
अथवा
व्यष्टि अर्थशास्त्र के महत्व लिखिए ।
प्रश्न. 7) अल्पकालीन लागत किसे कहते है?
अथवा
स्थिर लागत किसे कहते हैं ?
प्रश्न. 8) उच्चतम निर्धारित कीमत एवं निम्नतम निर्धारित कीमत किसे कहते हैं | (2)
अथवा
नियंत्रित कीमत एवं समर्थन कीमत का अर्थ लिखिए ।
प्रश्न 9) कुल उत्पादन से क्या आशय है ?(2)
अथवा
अल्पकाल से क्या अभिप्राय है ?
प्रश्न. 10) राष्ट्रीय आय का अर्थ लिखिए। (2)
अथवा
राष्ट्रीय आय लेखांकन की विशेषताएं बताइए ।
प्रश्न. 11) सकल घरेलु उत्पाद की विशेषताएं बताइए ।(2)
अथवा
NDP से आप क्या समझते हैं ?
प्रश्न. 12) भारतीय रिज़र्व बैंक को अंतिम ऋणदाता कहा जाता है, समझाइए ।
अथवा
रिज़र्व बैंक को बैंकों का बैंक क्यों कहा जाता है ?
प्रश्न. 13) जे.बी.से का बाजार नियम लिखिए ।
अथवा
समग्र पूर्ती क्या है ?
प्रश्न. 14) तकनीकी बेरोजगारी का अर्थ स्पष्ट कीजिये।
अथवा
उपभोग तथा आय में क्या सम्बन्ध है ?
प्रश्न 15) न्यून मांग एवं अतिरेक मांग में तुलना कीजिये ।
(2)
अथवा
अभावी मांग के कारण लिखिए ।
प्रश्न. 16) बजट रेखा क्या है ? यह दायीं ओर कब खिसकती है।
अथवा
मांग की कीमत लोच किसे कहते हैं?
प्रश्न. 17) धनात्मक और गुणात्मक उपयोगिता किसे कहते हैं ?
अथवा
उपभोक्ता संतुलन को परिभाषित कीजिये ।
प्रश्न. 18) पूर्ण प्रतियोगिता एक काल्पनिक धारणा है। समझाइए ।
अथवा
पूर्ण प्रतियोगिता की विशेषताएं बताइए ।
प्रश्न. 19) वस्तु विनिमय प्रणाली क्या है ? इसकी कमियाँ लिखिए ।
अथवा
मुद्रा मूल्य का मापक एवं क्रय शक्ति के हस्तांतरण का आधार है। समझाइए ।
प्रश्न 20 मांग को निर्धारित करने वाले चार तत्व लिखिए ।
अथवा
मांग की लोच के क्या महत्व है ?
प्रश्न 21) लागत वक्र U आकार के क्यों होते हैं? कारण लिखिए ।
अथवा
उत्पादन फलन को प्रभावित करने वाले आवश्यक तत्वों को बताइए ।
प्रश्न. 22) परिवर्तन या लोचपूर्ण विनिमय दर के पक्ष तथा विपक्ष में तर्क प्रस्तुत कीजिये ।
अथवा
राजस्व व्यय और पूंजीगत व्यय में भेद कीजिये ।
प्रश्न 23) भुगतान शेष सदैव संतुलन में रहता है। समझाइए ।
अथवा
चालू खाते के घटकों को समझाइए ।
गायत्री कोचिंग क्लासेस
पता - मैन बस स्टैंण्ड के पीछे शीतल ज्वेलर्स के सामने चन्दनवाड़ा रोड चौरई जिला - छिन्दवाड़ा
D
प्रश्न. 3) निम्नलिखित की सही जोड़ियाँ बनाइयेः-
(अ)
(i) तटस्थता वक्र (क) विपरीत सम्बन्ध है
(ii) मूल्य एवं मांग में (ख) एक दूसरे को नहीं काटते है
(iii)सामान्य मूल्य बराबर होता है (गहोना की लागत से
(iv) वस्तु की पूर्ति का सम्बन्ध (घ) औसत लागत
(v) आधिक्य बजट (ड़) स्टॉक एक्सचेंज शेयर
(vi) प्रतिभूति विनिमय दर (च) व्यय का आय से अधिक होना
(ব)
प्रश्न. 4) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक शब्द/वाक्य में दीजिये-
(i) बजट रेखा का दूसरा नाम क्या है ?
(ii) उत्पादन फलन कितने प्रकार के होते हैं ?
(iii) कौन-सी आय आर्थिक विकास की सूचक होती है ?
(iv) राष्ट्रीय आय का अध्ययन किस अर्थशास्त्र में किया जाता है ?
(v) पूंजी की सीमांत दर किसके बराबर होती है ?
(vi) पूर्ण रोजगार हेतु किस में वृद्धि की आवश्यकता होगी ?
प्रश्न.5 निम्नलिखित प्रश्नों में सत्यांअसत्य लिखिए -
(1-7)
(i) एडम स्मिथ को आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक कहा जाता है।
(ii) मांग वक्र को औसत आगम वक्र भी कहते हैं।
(iii) स्टॉक परिवर्तन एक प्रवाह है।
(iv) 1-MPC = MPS होता है।
(v) जिस अनुपात में आय बढ़ती है उसी अनुपात में उपभोग व्यय नहीं बढ़ता है।
(vi) भुगतान क्षेत्र का पूंजी खाता हमें ऋणों एवं दावों के बारे में बताता है।
(vii) बैंकिंग चालू खाते की मद है।
प्रश्न. 6) अर्थव्यवस्था की कोई दो केन्द्रीय समस्या को समझाइए ।
अथवा
आर्थिक क्रियाओं तथा गैर आर्थिक क्रियाओं में अंतर लिखिए ।
प्रश्न.7) कुल उत्पाद का अर्थ लिखिए ।
अथवा
अल्पकाल अवधि से क्या अभिप्राय है ?
प्रश्न. 8) एक पूर्ण प्रतिस्पर्धी बाज़ार में श्रम की इष्टतम मात्रा किस प्रकार निर्धारित होती है ?
अथवा
संतुलन मात्रा क्या है ?
प्रश्न.9) श्रम बाज़ार में मजदूरी का निर्धारण कहाँ होता है ?
अथवा
सामान्य मूल्य किसे कहते हैं ?
प्रश्न. 10) आय का चक्रीय प्रवाह क्या है?
अथवा
हस्तांतरण भुगतान किसे कहते हैं ?
प्रश्न. 11) राष्ट्रीय आय के लाभों को समझाइए । (2)
अथवा
दोहरी गणना की समस्या से कैसे बचा जा सकता है ?
प्रश्न. 12. नकद कोषानुपात का अर्थ लिखिए । ( 2)
अथवा
व्यापारिक बैंकों के कार्य लिखिए ।
प्रश्न. 13.) जे.बी. से का बाज़ार नियम लिखिए ।
अथवा
उपभोग प्रवति क्या होती है ?
प्रश्न. 14.) तरलता जाल क्या है?
अथवा
पूर्ण रोजगार से क्या आशय है ?
प्रश्न. 15.) प्रत्याशित निवेश और यथार्थ निवेश में दो अंतर लिखिये ।
अथवा
न्यून या अभावी मांग के कोई दो कारण लिखिए ।
प्रश्न. 16) आय का स्तर बढने तथा घटने का मांग की लोच पर क्या प्रभाव पड़ता है?
अथवा
मांग की लोच को प्रभावित करने वाले घटकों को लिखिए |
प्रश्न. 17) सीमान्त उपयोगिता का अर्थ लिखिए | सीमांत उपयोगिता हास नियम लागू होने के कोई दो कारण बतायें | (3)
अथवा
निम्नस्तरीय वस्तु किसे कहते हैं? उदाहरण दीजिए ।
प्रश्न. 18.) बाज़ार मूल्य एवं सामान्य मूल्य में अंतर स्पष्ट कीजिये ।
अथवा
पूर्ति के प्रकार समझाइए ।
प्रश्न. 19.) एक अच्छी मुद्रा में कौन-कौन से गुणों का समावेश होना चाहिए ,उनका वर्णन कीजिए |
अथवा
मुद्रा गुणक क्या है ? गुणक का मूल्य क्या निर्धारित करता है ?
प्रश्न. 20) मांग के नियम के अपवाद लिखिए ।
अथवा
सीमांत उपयोगिता हास नियम का महत्व लिखिए ।
प्रश्न 21.) उत्पादन फलन के आवश्यक तत्वों का उल्लेख कीजिये ।
अथवा
लागत वक्र U आकार के क्यों होते हैं? कारण लिखिए ।
प्रश्न 22) घाटे के बजट से क्या आशय है? सरकार के बजट में दर्शाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के घाटों का वर्णन कीजिये ।
अथवा
घाटे का बजट लाभदायक होता है, क्यों? समझाइए ।
प्रश्न 23.) विदेशी विनिमय दर का अर्थ समझाइए । स्थिर तथा लोचपूर्ण विनिमय दर में तुलना कीजिये | (4)
अथवा
भुगतान संतुलन में असंतुलन ठीक करने के अमौदिक उपार्यों की विवेचना कीजिये ।
गायत्री कोचिंग क्लासेस
पता - मैन बस स्टैंण्ड के पीछे शीतल ज्वेलर्स के सामने चन्दनवाड़ा रोड चौरई जिला - छिन्दवाड़ा
Comments
Post a Comment