Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

लाभ तथा हानि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

                         लाभ तथा हानि          सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए  PREPARED BY :- PERSING NAGPURE TYPE -I (1) एक पुस्तक का क्रय मूल्य ₹110 तथा विक्रय मूल्य ₹ 123.20 है इसे बेचने पर पुस्तक विक्रेता को कितने प्रतिशत लाभ होगा ?    (2) एक साईकिल को ₹ 1960 में बेचे जाने पर कितने प्रतिशत हानि होगी ? (3) आदित्य ने एक गाय ₹ 8580 में बेचकर 4% लाभ कमाया . उसने यह गाय कितने रूपये में खरीदी ? (4) एक कुर्सी को ₹ 873 में बेचने से विक्रेता को 10% हानि होती है . कुर्सी का क्रय-मूल्य कितना है ? (5) मीनल ने एक कार ₹ 250000 में खरीदी तथा ₹ 348000 में बेच दी . उसे कार पर कितने प्रतिशत  का लाभ हुआ ?  (6) किसी वस्तु को 100₹  में बेचने से एक व्यक्ति को 20₹ लाभ होता है .तो उसका लाभ  प्रतिशत कितना है ? (a) 20%          (b) 25%           (c) 22.5%     (d) इनमें से कोई नहीं (...