लाभ तथा हानि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए PREPARED BY :- PERSING NAGPURE TYPE -I (1) एक पुस्तक का क्रय मूल्य ₹110 तथा विक्रय मूल्य ₹ 123.20 है इसे बेचने पर पुस्तक विक्रेता को कितने प्रतिशत लाभ होगा ? (2) एक साईकिल को ₹ 1960 में बेचे जाने पर कितने प्रतिशत हानि होगी ? (3) आदित्य ने एक गाय ₹ 8580 में बेचकर 4% लाभ कमाया . उसने यह गाय कितने रूपये में खरीदी ? (4) एक कुर्सी को ₹ 873 में बेचने से विक्रेता को 10% हानि होती है . कुर्सी का क्रय-मूल्य कितना है ? (5) मीनल ने एक कार ₹ 250000 में खरीदी तथा ₹ 348000 में बेच दी . उसे कार पर कितने प्रतिशत का लाभ हुआ ? (6) किसी वस्तु को 100₹ में बेचने से एक व्यक्ति को 20₹ लाभ होता है .तो उसका लाभ प्रतिशत कितना है ? (a) 20% (b) 25% (c) 22.5% (d) इनमें से कोई नहीं (...