त्रैमासिक परीक्षाओं में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न आपको इस website के माध्यम से त्रैमासिक मे आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न बताने वाला हूँ कक्षा :- 9th विषय :- विज्ञान प्र.1 पदार्थ से आप क्या समझते हो ? उत्तर :- पदार्थ :- ऐसे पदार्थो को जो एक जैसी प्रकृति वाले रासायनिक कणों से मिलकर बने होते है ,उसे शुध्द पदार्थ कहते हैं | एक शुध्द पदार्थ एक ही प्रकार के कणों से बना होता है | प्र.2 कोलाइड के कोई दो गुण लिखिये ? उत्तर :- कोलाइड के गुण :- (1) यह एक विषमांगी मिश्रण है | (2) कोलाइड के कणों का आकार इतना छोटा होता है कि ये पृथक् रूप में आँखो से नहीं देखे जा सकते हैं | प्र.3 कोशिका का कौन -सा अंगक बिजलीघर है ? और क्यो? उत्तर :- म...